बॉलीवुड की मशहूर गायिका Alka yagnik कान की बीमारी के कारण नहीं सुन पा रही है।

मसूर गायिका मशहूर गायिका Alka yagnik इन दिनो सेंसरी न्यूरल हेयरिंग लॉस बाहरी( बहरेपन) की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं जिसकी वजह से वह सुन नहीं पा रही हैं इसका खुलासा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद ही किया है।

Alka yagnik जब वह विदेश से भारत आ रही थी तो वह विमान से जब बाहर उतरी तो उन्होंने महसूस किया कि वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं जिससे उनका मनोबल टूट गया और वह काफी दुखी थी पर उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए 17 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है यह जानकारी साझा की है कि वह एक गंभीर बीमारी न्यूरल हियरिंग लॉन्च (बहरेपन) की बीमारी से ग्रसित हैं।

सफदरगंज अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा है कि सुनने की जो नस दिमाग तक जाती है उसके खराब होने पर इंसान को सुनाई देना बंद हो जाता है नस के सिकुड़ने और शक्त हो जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है डॉक्टर किशोर के अनुसार शरीर में कांक्लियर सुनने का एक अहम अंग होता है।

डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना के बाद इस तरह के मामले काफी बढ़े हैं। कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और कई बार दोनों कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है। इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही ट्रीटमेंट देते हैं। मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इसे ट्रीट किया जाता है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको कैसे और कितना डैमेज हुआ है।

डॉक्टर के अनुसार यह बीमारी बढ़ती उम्र के कारण और डायबिटीज, खान पान में असंतुलन, दिमागी तनाव , हाई ब्लड प्रेशर आदि के कारण हो जाती है भारत में 6 से 10 परसेंट व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित है।

Alka yagnik किसी परिचय की मोहताज नहीं है वह भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध गायिका है जिन्होंने 90 के दशक से बॉलीवुड में दस्तक दी और अपना उच्च मुकाम हासिल किया है अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में गुजराती परिवार में हुआ था उनकी माता शोभा याग्निक भी एक गायिका थी अलका याग्निक ने 6 साल की उम्र में कोलकाता के रेडियो में गाना शुरू कर दिया था 10 साल की उम्र में मुंबई आ गई थी वहीं से वह गायन के क्षेत्र में कदम रखा और निरंतर बुलंदियों को छुती चली गई अलका याग्निक ने बॉलीवुड के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों में भी गया है अलका याग्निक ने 700 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुकी हैं सबसे ज्यादा उन्होंने कुमार सानू और उदित नारायण के साथ गीत गाएं हैं।

Alka yagnik ने बॉलीवुड में कई फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।90 के दशक में आई फिल्म तेजाब का यह गाना “एक दो तीन चार पांच छे सात आठ नौ 10 11 12 13 13 करो गिन गिन गिन के इंतजार आजा पिया आई बहार” से उनको पहचान मिली और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है ‌।

जब से यह खबर उनके प्रशंसको के बीच पहुंची तब से सब दुखी हैं सब ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए और फिर से अपने गीत संगीत की दुनिया में वापस आ जाए।

Leave a Comment