29 जून तक Arvind Kejariwal सीबीआई की रीमांड पर रहेंगे

शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 29 जून तक सीबीआई की रीमंड मे भेजा।

Arvind Kejariwal शराब घोटाले मामले में मार्च से जेल में बंद है हालांकि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें 20 दिन के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था जिसमें उन्होंने 2 जून को अपना समर्पण कर दिया था तब से वे जेल में बंद है हालांकि कोर्ट से उनको उनको जमानत मिल गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी।

सीबीआई ने आज 26 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की 5 दिन की डिमांड मांगी थी जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद 29 जून तक सीबीआई की डिमांड में Arvind Kejariwalको भेज दिया।

इस मामले में संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है जिसमें संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है वह जमानत पर बाहर हैं शराब घोटाला मामला में अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में दलील पेश की है कि पत्रकार द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया ने सारा घोटाला किया है मैंने कुछ नहीं किया मनीष सिसोदिया ही दोषी हैं यह मैंने नहीं कहा है यह सरासर झूठ है।

वहीं सीबीआई ने कहा है कि यह सारा घोटाला कैश में हुआ है जिसमें 44 करोड रुपए की जानकारी मिल चुकी है तथा अन्य रूपयो के लेनदेन की भी जानकारी के लिए हमें पूछताछ करनी है या घोटाला अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किया गया है।

तमाम दलीलों को सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज Arvind Kejariwal को 4:30 बजे फैसला सुनाते हुए सीबीआई को अरविंद केजरीवाल की रिमांड में भेज दिया है।

Leave a Comment