14 जून से सिनेमाघर में धूम मचाने आ रही है”Chandu champion”


कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म14 जून से सिनेमाघर में धूम मचाने आ रही है-“Chandu champion” मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं कार्तिक आर्यन।


भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट पैराओलंपिक के विजेता मुरली कान्त पेटकर पर के जीवन पर आधारित ये फिल्म है।

आपको बता दें कि मुरलीकांत ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कम्पटीशन को जीतकर पहली बार पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था और भारत का नाम रोशन किया था

वास्तव में मुरलीकांत पेटकर (Chandu Champion) कौन ?

चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित फिल्म है।

मुरलीकांत का जन्म 1 नवंबर 1944 को महाराष्ट्र के सांगली के पेठ इस्लामपुर क्षेत्र में हुआ था उनको बचपन से ही खेलकूद का बहुत शौक था मुरलीकांत उर्फ चंदू चैंपियन को कुश्ती का भी बहुत शौक था गांव में एक कुश्ती प्रतियोगिता हो रही थी जिसमें मुरलीकांत ने 18 साल की आयु में उन्होंने अपने गांव के जमींदार के लड़के से कुश्ती लड़ी थी जिसमें उन्होंने उसको हराकर जीत हासिल की थी जिसमें इनको इनाम के रूप में कुछ 12 RS धनराशि मिली थी जिससे रुष्ट होकर मुरलीकांत पर तरह-तरह का दबाव बनाया जिससे यह गांव से भाग कर शहर आ गए और इन्होंने भारतीय सेना में सैनिक बन गए थे।

1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में मुरलीकांत को 9 गोलियां लग गई थी जिसके कारण यह विकलांग हो गए थे।
मुरलीकांत एक कुशल मुक्केबाज भी थे विकलांग होने के बाद भी मुरलीकांत का तैराकी और अन्य खेल में रुचि बहुत थी।

1968 में मुरलीकांत ने ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में टेबल टेनिस में भाग लिया और पहले राउंड क्लियर किया।
मुरली कांत ने तैराकी में चार पदक जीते बाद में उन्हें पुणे में टेल्को द्वारा नियुक्त किया गया।


मुरलीकांत को पद्मश्री पुरस्कार 2018 में दिया गया था।

मुरलीकांत पर आधारित फिल्म Chandu champion का किरदार निभाने वाले कलाकार कार्तिक आर्यन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि यह रोल फिल्म में इतना आसान नहीं था उन्होंने बताया वह बहुत कंफ्यूज थे जब उनको फिल्म निर्देशक कबीर ने इस फिल्म की कहानी सुनाया था तो उनको यकीन ही नहीं था कि यह एक सच्ची कहानी है वह बहुत असमंजस में थे कि वह इस किरदार के साथ सही न्याय कर पाएंगे कि नहीं उन्होंने किरदार में जान डालने के लिए जिम जाने लगे और खाना भी कम कर दिया था । जब से इस पिक्चर का पहले ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से कार्तिक आर्यन ने अपने दर्शन को खूबसूरत किया बटोरी है।

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, ‘मेरे लिए यकीन करना मुश्किल हो गया था कि किसी इंसान की जिंदगी में इतने सारे रहस्य और परेशानियां कैसे हो सकती हैं?

ऐसी मुश्किल भरी लाइफ सच में सोचने को मजबूर कर देती है। कहानी सुनने के बाद मैं काफी समय तक सदमे में चला गया था। मुझे काफी उलझन हो रही थी कि मैं कैसे कबीर सर की उम्मीदों पर खरा उतर सकूंगा? पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर के चरित्र के साथ मै कैसे न्याय कर पाऊंगा पर मैंने पूरी मेहनत, लगन, ईमानदारी से उनके चरित्र को निभाया है और उम्मीद करता हूं दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी ।

Leave a Comment