ममता बनर्जी ने रामकृष्ण मिशन या भारत सेवा आश्रम के कार्तिक महाराज पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।
लोकसभा के चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री Mamta Banerjee द्वारा साधु संतों को धमकाया जा रहा है जिसके कारण कई क्षेत्रों में हंगामा हो चुका है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारत सेवाश्रम के कार्तिक महाराज पर भाजपा के लिए प्रचार करने और तृणमूल कार्यकर्ताओं को चुनाव में बैठने से रोकने का आरोप लगाया था।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी जनसभा में संबोधित करते हुए Mamta Banerjee को साधु-संतों पर राजनीति को लेकर बहुत कुछ कहा है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर सारी हदें पार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ को खुले मंच से खुलेआम धमकी दे रही हैं।
वहीं, प्रदीप्तानंद महाराज ने Mamta Banerjee के खिलाफ कानूनी नोटिस भी भेजा है।
Mamta Banerjee ने अपने बयान में सफाई देते हुए कहा है कि मैंने एक या दो व्यक्तियों के बारे में बात की है ना कि रामकृष्ण मिशन के खिलाफ ।
मैं रामकृष्ण मिशन के खिलाफ नहीं हूं मैं तो कोलकाता में गंगासागर में रामकृष्ण मिशन या भारत सेवा आश्रम में खुद जाती हूं जहां के सन्त लोग मुझे काफी इज्जत और सम्मान देते हैं। मैं उनके खिलाफ नहीं हूं मैंने एक दो लोगों के बारे में ही कहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने शनिवार को भारत सेवा आश्रम के कार्तिक महाराज पर बड़ा आरोप लगाते हुए बोला था वह भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं तथा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव में बैठने नहीं दे रहे हैं। अगर उनको प्रचार करना है तो भाजपा की वेशभूषा पहनकर प्रचार करें जिसका संतो व अन्य जनमानस द्वारा पश्चिम बंगाल व अन्य क्षेत्रों में भी कड़ा विरोध देखने को मिला है।
Mamta Banerjee से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी काफी नाराज हैं उनका कहना है कि जैसे जैसे चुनाव आखिरी चरण में पहुंच रहा है ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाती जा रही हैं उनको लग रहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है ममता बनर्जी ने पहले तो बोला कि इंडिया गठबंधन की सरकार यदि बनती है तो वह बाहर से समर्थन करेंगी तथा कुछ ही देर में अपनी बात से पलट गयी अब वह कह रही हैं कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह उसमें महत्वपूर्ण भूमिका सरकार के अंदर रहकर निभाएंगी क्योंकि इंडिया गठबंधन की नीव मैंने ही रखी थी।
जिससे अधीर रंजन चौधरी काफी नाराज है जिसको लेकर उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की है लेकिन कुछ बात बनती दिख नहीं रही है ऐसी स्थिति में क्या अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस में बने रहेंगे यह भी असमंजस की स्थिति है। राजनीति विशेषज्ञों दीवाने तो ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी की एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं।