उत्तर प्रदेश की बिटिया Nancy Tyagi ने विदेशी सरजमीं पर किया भारत को गौरवान्वित

Nancy Tyagi ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर कर किया भारत को गौरवान्वित!


Nancy Tyagi ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों को मात देते हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर अपने हुनर का जलवा बिखरते हुए दुनिया को अपना लोहा मनवाया ।


मौका था विदेशी सरजमीं पर चल रहे हैं कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट का जहां हॉलीवुड बॉलीवुड की प्रसिद्ध कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखरते हैं उसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश मेरठ से 35 किलोमीटर दूर बागपत के बरनवा कस्बे की जन्मी बेटी Nancy Tyagi ने अपने द्वारा डिजाइन की हुई गुलाबी रंग का आउटफिट ड्रेस पहनकर कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलकर नामी गिनामी हस्तियों को परास्त कर अपना कीर्तमान स्थापित किया तथा भारत को गौरवान्वित किया।

Nancy Tyagi आज वह नाम बन गई जिन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट से डेब्यू कर अपना डिजाइन किया हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया। कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जहां सितारे बड़े-बड़े डिजाइनर्स से कपड़े बनवाते हैं वहीं नैंसी त्यागी ने अपने द्वारा डिजाइन किया और तैयार किया हुआ गाउन पहनकर तहलका मचा दिया
है।


Nancy Tyag iको सोशल मीडिया पर एक फैशन इनफ्लुएंसर के नाम से जाना जाता है।


बागपत में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद Nancy Tyagi UPSC की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गईं पर उस समय कोरोना जैसी महामारी आ गई, और जल्द ही लॉकडाउन लग गया उस समय Nancy Tyagi को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा आर्थिक तंगी से बचने के लिए उन्होंने सिलाई का काम करना चालू कर दिया और धीरे-धीरे अपने डिजाइन किए हुए कपड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगी जिससे उनकी किस्मत पलटी और वह सोशल मीडिया पर युवा फैशन इनफ्लुएंसर बन गई।

जिससे उनको प्रसिद्धि मिलना चालू हो गई और उन्होंने जल्द ही पैसा कमाने के लिए कॉन्टेंट क्रिएशन शुरू कर दिया। बड़े-बड़े डिजाइनर्स के स्टाइल को कॉपी कर अपने अंदाज में उन्हें तैयार किया।

अब Nancy tyagi ने खुद की बनाई ड्रेस को कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतार भारत की शान बढ़ाई है।

Nancy Tyagi ने इस खूबसूरत आउटफिट को बनाने में 30 दिन में एक हजार मीटर कपड़े की मदद से लगभग 20 किलोग्राम का पिंक कलर का गाउन बनाया है।

सफर मुश्किल जरूर था लेकिन Nancy tyagi को अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हुए इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया है।

इस गाउन को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी मशहूर डिजाइनर ने बनाया हो क्योंकि Nancy tyagi ने इसे बेहद ही स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया है।

रफल्ड गाउन की 7 लेयर और लॉन्ग ट्रेल इसे प्रिसेंस लुक देने का काम कर रही हैं। हर एक लेयर को इतनी बारीकी से तैयार किया गया है कि इसमें Nancy tyagi का टैलेंट दिखाई दे रहा है।

Nancy tyagi ने अपने इंटरव्यू में बोला है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कभी उनको कांस फिल्म फेस्टिवल रेड कारपेट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा उनकी लगन, मेंहनत और काबिलियत ने उनको इस मुकाम पर पहुंचा।

Leave a Comment