नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तथा तीसरी बार देश के PM पद की शपथ 8 जून को ले सकते हैं?

भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 2:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच कर उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौपा तथा लोकसभा भंग करने की सिफारिश भी की राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ जाने के बाद सभी दलों में सरकार बनाने की होड मची हुई है।
543 लोकसभा वाले भारत में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 272 सीटों का होना आवश्यक होता है।

भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की रेस में सबसे आगे है उसके पास 240 स्वयं की सीटे तथा एनडीए गठबंधन की मिलकर 292 सीटे हैं तथा सबसे बड़ा जीत कर आने वाला दल एनडीए गठबंधन है। वही इंडिया गठबंधन की बात करें तो तो उनके पास कुल 234 सीटे हैं।


आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौपा है तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए नरेंद्र मोदी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया है नई सरकार के गठन तक नरेंद्र मोदी देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी अपने एनडीए के सभी घटक दल से सरकार बनाने की को लेकर अपनी मीटिंग की वहीं विपक्षी पार्टी इंडिया गठबंधन ने भी अपने सभी दलों के साथ बैठकर सरकार बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

नतीजे आ जाने के बाद जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपेगी इसके बाद भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है।

जीडीयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि वह एनडीए के साथ रहेंगे वह उन्हें पूरा समर्थन करेंगे।
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंतचौधरी ने भी कहा है कि वह एनडीए के साथ रहेंगे और उनका खुला समर्थन करेंगे।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है तथा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय अभी तय नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इसके लिए तैयारी पर मंथन चल रहा है।

Leave a Comment