भारतीय बाजार में स्नैपड्रेगन 7 +जेन 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ धमाकेदार फोन Realme GT 6T लॉन्च कर दिया है रियलमी का यह पहला स्नैप ड्रैगन स्मार्ट फोन है ये स्मार्ट फोन कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे रहा है।
रियलमी का क्या फोन टॉप परफॉर्मिंग गेमिंग डिवाइस है साथ ही इसमें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ड्यूस वीसी चेंजर दिया गया है यह फोन बेस्ट वीसी कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
कंपनी का दावा यह है कि 6000 नीड्स ब्राइटनेस के साथ दुनिया का यह सबसे चमकदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जिसमें तेज धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है दमदार डिस्प्ले के साथ इसमें ताकतवर प्रोसेसर भी है। यह फोन आपकी उंगली के इशारे से चलता है क्योंकि इसमें एयर जेश्वर कंट्रोल सिस्टम है।
इस फोन की बहुत सी विशेषताएं हैं जिसमें 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ 5500 MAH की बड़ी बैटरी भी हैयह एक दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है।
यह फोन भारतीय बाजार में ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन और रियलमी की ऑफिशल साइट पर 29 मई को दोपहर 12:00 से से उपलब्ध रहेगा। जिसमें ₹4000 का बैंक ऑफर (HDFC, ICICI Bank,SBI card ) कार्ड पर उपलब्ध है तथा ₹2000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है इसकी पहली सेल 29 मई से चालू हो जाएगी।
रियलमी ने [Realme GT 6T] इसे दो कलर में उतारा है -फ्लूइड सिल्वर और रेंजर ग्रीन कलर
यहां फोन फुल एचडी प्लस (1264 *2780पिक्सल) रेजांल्यूशन , 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले Ltpo amoled 7.78 इंच 3D कवर्ड डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि इसमें 6000 नीट्स तक की लोकल पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है फोन रियलमी UI 5 पर काम करता है जो एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। कंपनी ने फोन में तीन प्रमुख एंड्राइड ओएस अपग्रेड और चार सेल सिक्योरिटी अपग्रेड मिलेंगे। फोन को गर्म होने से बचने के लिए इसमें 10.014 एसक्यू एमएम 3D वैपर कूलिंग चैंबर भी है।
फोन चार अलग-अलग वेरिएंट में आता है-
कीमत
8 जीबी रैम 128 जीबी – 24,999 रुपये
8 जीबी रैम 256 जीाबी – 26,999 रुपये
12 जीबी रैम 256 जीबी – 29,999 रुपये
12 जीबी रैम 512 जीबी – 33,999 रुपये
भारतीय बाजार में स्नैपड्रेगन 7 +जेन 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ धमाकेदार फोन Realme GT 6T लॉन्च कर दिया है रियलमी का यह पहला स्नैप ड्रैगन फोन है ये स्मार्ट फोन कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे रहा है।
फोन में दमदार कैमरा सेटअप है जो फोटोग्राफी के लिए भी बहुत अच्छा फोन है तथा फोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS support and Sony LYT-600 लेस 50 MP का मेंन रियल कैमरा तथा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। जो सेल्फी के लिए फोन में Sony IMX615 सेंसर के साथ 32 MP का फ्रंट कैमरा है फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं।
इस फोन में 5G, 4G, LTE, WI-FI, Bluetooth, 5.4 GPS जैसे कनेक्टिविटी कोड भी हैं फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है फोन का वजन 191 ग्राम है।
Realme GT 6T फोन में दमदार आवाज के लिए स्टीरियो स्पीकर भी है यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए आईपी 65 रेटिंग के साथ आता है।