17 साल बाद T-20 World Cup में बना भारत विश्व विजेता

ब्रिज टाउन( बारबाडोस) टाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 वर्ल्ड कप खेला गया है जिसमें भारत ने रोमांचक जीत के साथ वर्ल्ड कप पर 17 साल बाद अपना कब्जा कर लिया जैसे ही भारत ने साउथ अफ्रीका को इस मैच में हराया समूचे भारत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी ने भारत को जीत की शुभकामनाएं दी।

भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का महत्वपूर्ण लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 की दरकार थी भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरे अच्छी शुरुआत करते हुए मात्र 23 रन पर भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गवा दिया रोहित शर्मा ने 5 गेंद पर 9 रन 2 चौक की मदद से बनाए थे ऋषभ पंत और सूर्यकुमार भी जल्दी आउट हो गए मात्र 34 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे विराट कोहली का साथ देने के लिए टीम ने अक्षत पटेल को भेजो अक्षय पटेल ने बहुत सूझबूझ के साथ विराट कोहली के साथ 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिसमें अक्षत पटेल ने 31 गेंद पर 47 रन एक चौका और चार चक्के की मदद से बने तथा वह 47 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।

इस समय भारत का स्कोर 106 रन हो चुके थे विराट कोहली का साथ देने उतरे शिवम दुबे ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए 16 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए विराट कोहली की आतिशी पारी से भारत ने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया विराट कोहली 59 गेंद पर 76 रन 6 चौके और दो छक्के की मदद से बनाए और एक आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए भारत इस समय मजबूत स्थिति में आ चुका था भारत ने अच्छा खेलते हुए 176 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं तथा साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया।

साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में थोड़े दबाव में थी जिसमें उसने अपना पहला विकेट 7 रन पर गवा दिया भारतीय गेंदबाजो के दबाव में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज 70 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट चुके थे डिकॉक और स्टब्स ने काफी सूझबूझ से बैटिंग करते हुए टीम को एक मजबूत आधार दिया इस स्टब्स 31 रन पर आउट हो गए फिर कलासेन डिकॉक का साथ देना शुरू किया इस समय वह 15 ओवर पर 151 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना चुके थे इस समय मैच भारत के हाथ से पूरी तरह निकलता नजर आ रहा था मैच में रोमांचकता तब पैदा हुआ जब सूर्यकुमार यादव ने कैगिसो रबाडा का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा जिससे भारत मैच में वापसी करता हुआ नजर आ रहा था भारत अब मैच पर अपना शिकंजा कसता नजर आ रहा था सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया कैच काफी कठिन कैच था जिसे पकड़कर सूर्यकुमार ने मानो भारत के हाथों जीत की थाली परोस दी हो सूर्यकुमार के कैच लेते हुए की सभी खिलाड़ी एक दूसरे से लिपटकर सभी को बधाई दे रहे थे यह कैच बहुत ही महत्वपूर्ण कैच था इस समय साउथ अफ्रीका को 30 गेंद में मात्र 26 रन बने थे जो की साउथ अफ्रीका के लिए बहुत ही आसान लग रहे थे परंतु टीम की एक जड़ता और बेहतरीन रणनीति के कारण साउथ अफ्रीका 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बन पाया और जीत भारत के कदम चूमने लगी।

राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक जीत थी जिसका भारतीयों तथा भारतीय खिलाड़ियों को लंबे समय से इंतजार था अतः इस जीत के साथ देशवासियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला जगह आतिशबाजी पटाके बमबाजी तथा ढोल ढोल नगाड़ों के साथ सभी ने खुशी का जश्न मनाया।

भारत की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा “हमारी टीम t20 विश्व कप अपने अंदाज में जीतकर उसे अपने घर लाई हमें भारतीय टीम पर गर्व है यह मैच ऐतिहासिक मैच था”।

Leave a Comment