जांच के आदेश के साथ UGC-NET परीक्षा रद्द

शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के हित को ध्यान में रखकर 18 जून मंगलवार को हुई-NET जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है उन्होंने कहा है कि यह फैसला परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद लिया गया है तथा उन्होंने सीबीआई जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

NEET को लेकर चल रहे विवाद के बीच ऐसे में UGC-NET जून 2024 परीक्षा में हुई गड़बड़ी सरकार के ऊपर कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है।
ऐसे माहौल में सरकार अपने ऊपर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को होने वाले यूजीसी नेट परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं उन्होंने कहा है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर ऐसे फैसला लिया गया है 317 शहरों में परीक्षाएं हुई हैं जिसमें 11.21 लाख छात्रों से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से 81% छात्र उपस्थित थे जिसमें 60000 अभ्यर्थियों में से 52000 ने यूजीसी नेट परीक्षा कानपुर में दी है। तथा लखनऊ में परीक्षा के लिए बने 19 केन्द्रों पर दो पारियों में नेट परीक्षा हुई थी जिसमें आवेदन करने वाले 62000 अभ्यर्थियों में से 58000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
यूजीसी नेट परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

शिक्षा मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि यूजीसी की परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा जिसकी जानकारी अलग से छात्रों को दे दी जाएगी यूजीसी को राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई से कुछ इनपुट मिले थे यह इनपुट संकेत देते हैं की उपयुक्त परीक्षा में गड़बड़ी हुई है शिक्षा मंत्रालय परीक्षा को सुनिश्चित करने एवं छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आए दिन पेपर लीक होना जैसे आम बात हो गई है ऐसे में सरकार के ऊपर प्रश्न खड़ा करना बिल्कुल बनता है आखिर क्या कारण है जो पेपर लीक हो जाता है और सरकार को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है।

सरकार को कुछ कड़े नियम बनाने चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके और छात्रों के हितों की रक्षा हो सके तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों केंद्र सरकार को घेरने में लग गई है कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि यह केंद्र सरकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते थे की नीट का पेपर लीक नहीं हुआ है जब बिहार गुजरात में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी होती है तो वह मानते हैं कि कुछ घटना हुआ है उन्होंने यह भी कहा है कि नीट की परीक्षा कब रद्द होगी।

Leave a Comment