Yami Gautam Dhar फिल्म जगत की प्रसिद्ध कलाकार है और आदित्य धर एक फिल्म निर्देशक है।
यामी गौतम और आदित्य धर के घर खुशियों ने दस्तक दी यामी गौतम धर और आदित्य धर माता-पिता बन गये है।
यामी ने 10 जून अक्षय तृतीया को पुत्र को जन्म दिया इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यामी आदित्य ने अपने पुत्र का नाम वेदाविद रखा है।
वेदाविद का अर्थ होता है –
वेद का अर्थ वेदों को जानने वाला (अर्थात ब्रह्मा विष्णु महेश को जानने वाले)वेद भगवान राम का भी नाम है।
विद का मतलब होता है हर चीज को जानने वाला
यह एक बड़ा ही अनोखा नाम है। उनके पुत्र के नाम में संस्कृत भाषा के शब्द है जिसका भारतीय संस्कृति और सभ्यता में बहुत महत्व है।
यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से दिया है।
Yami Gautam Dhar का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में एक ब्राह्मण परिवार में घर हुआ है। उनके पिताजी मुकेशगौतम एक न्यूज़ चैनल के उपाध्यक्ष तथा पंजाबी फिल्म निर्देशक हैं उनकी माता की अंजली गौतम एक हाउसवाइफ है उनकी एक बहन सुरीली गौतम तथा भाई ओजस गौतम है।
Yami Gautam Dhar ने स्कूली शिक्षा के बाद ला ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की हुई है। उनका सपना आईएएस बनने का था
उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया, और(2008-2009) टेलीविजन के धारावाहिक चांद के पार चलो से उन्होंने डेब्यू किया जिससे उनको प्रशंसा मिलना चालू हो गयी उनका(2009-2010) एक धारावाहिक टेलीविजन पर “यह प्यार ना होगा कम” को भी बहुत देखा गया उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिको में काम किया है।
2012 में, उनकी पहली हिंदी फिल्म कॉमेडी-ड्रामा विक्की डोनर रिलीज़ हुई, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड जीता । बाद में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि , गौरवम, एकदम सियापा, युद्धम, एक्शन जैक्सन, बदलापुर,
कोरियर बाय कल्याण, सनम रे ,काबिल ,सरकार 3 ,बत्ती गुल मीटर चालु, उरी द सर्जिकल स्टाइक, बाला गिन्नी वेड्स सनी आदि किया हुआ तथा इन्होंने बॉलीवुड जगत में एक अपना मुकाम हासिल किया हुआ।
वही आदित्य धर भी एक फिल्म निर्देशक हैं जिनकी बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म आर्टिकल 370 आई थी जिसने खूब चर्चा और शोहरत कमाई है।
Yami Gautam Dhar ने जून 2021 को आदित्य से विवाह कर लिया था।
यामी गौतम और आदित्य धर का यह पहला बच्चा है। दोनों पति पत्नी माता-पिता बनने के बाद बहुत खुश है।