भारत में इन दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है 18 मई को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग का मैच खेला गया जिसमें RCB ने सीएसके को 27 रन से शिकस्त दी।
Yash Dayal की चतुर नीति के की वजह से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग को हराकर प्लेआफ मे अपनी जगह पक्की की।
शनिवार 18 मई को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और सुपर चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच खेला गया जिसमें बेंगलुरु रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 219 रनों का टारगेट दिया मगर चेन्नई सुपर किंग ने 7 विकेट गंवाकर 191 रन ही बना सकी जिसमें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने जीत दर्जी की।

आरसीबी को 19 ओवर के बाद क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने Yash Dayal पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई।
Yash Dayal जब बॉलिंग करने आए तो उनके सामने इंडियन टीम के भूतपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे।
Yash Dayal इस मैच का 19वां {आखिरी} ओवर लेकर आए थे जिसमें चेन्नई सुपर किंग को 6 गेंद में 35 रन बनाना था।
Yash Dayal अपने ओवर की जैसे ही पहले गेद को फेंका सामने बैटिंग कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी ने फाइन लेग पर 110 मीटर लंबा छक्का लगाया यह छक्का इस आईपीएल ,2024 का पहले इतना लंबा छक्का था जिससे रॉयल चैलेंज बैंगलोर दबाव में आ गई।
Yash Dayal ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और नई नीति के तहत फिर से अगली गेंद महेंद्र सिंह धोनी को फेकी और धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गया
अब टीम व Yash Dayal में उत्साह बढ़ गया। अब अगले बल्लेबाज धोनी की जगह शार्दुल ठाकुर आये Yash Dayal ने उनको बोलिंग कराई तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने एक रन चुरा लिया अब भी चेन्नई सुपर किंग को प्लेआफ में खेलने के लिए 10 रन की आवश्यकता थी बल्लेबाजी करने के लिए अब रविंद्र जडेजा पहुंच चुके थे लेकिन Yash Dayal ने जैसे अपनी पांचवी बॉल स्लोअर डाल दी जिस पर रविंद्र जडेजा कोई रन ना बना पाए इस समय तक का मैच पूरी तरह बेंगलुरु के हाथ में आ चुका था Yash Dayal ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद भी रविंद्र जडेजा को फेंका और रविंद्र जडेजा उस पर भी रन न बना पाए। इस तरह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग को 27 रन से शिकस्त दी।
Yash Dayal का जन्म 13 दिसंबर 1997 प्रयागराज में हुआ था उनके पिताजी चंद्रपाल दयाल भी खिलाड़ी थे इनकी माता राधा दयाल ग्रहणी है तथा उनकी बहन शुचि दयाल डेंटिस्ट है।
Yash Dayal ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विश्व जॉनसन स्कूल प्रयागराज से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने सैमहिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस से स्नातक की पढ़ाई की है साथ ही इन्होंने साइकोलॉजी में भी स्नातक किया है।
Yash Dayal ने एसजीएफआई अंडर 16 टीम का प्रतिनिधित्व किया उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंडर 21 और अंडर 23 टीमों में भी खेल।
Yash Dayal ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर टीम से डेब्यू किया था।
और 2024 में रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने Yash Dayal को 5 करोड़ रूपए की बोली में आपनी टीम से खिलाया है। इस मैच में जीत दिला कर रॉयल चैलेंज बैंगलोर के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह किया।